विजय बहुगुणा
जखोली(ब्यूरो)। राजकीय इंटर कालेज गोर्ती लस्या का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रधान सोहन सिंह रावत ने कहा कि शिविरार्थी सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहें। इस मौके पर पपेन्द्र एवं सलोनी को सर्वश्रेष्ठ लीडरशिप का पुरस्कार दिया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय उच्छना में आयोजित शिविर के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज पंत,लक्ष्मण सिंह रावत,नागेन्द्र प्रसाद,अध्यक्ष मीना भट्ट, अध्यापक हिमांशु रावत,बैशाख सिंह, रघुवीर सिंह, शिव सिंह आदि ने शिविरार्थियों से राष्ट्र हित के लिए आगे आने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने सात दिवसीय शिविर के दौरान संचालित गतिविधियों एवं व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी। इस दौरान सेवित क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान,मध्य निषेध, मतदाता जागरूकता, बंजर पड़े हुए मार्ग का सुधारीकरण,सिंगल यूजड प्लास्टिक का उन्मूलन एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया।