पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस कार्मिकों द्वारा लोक सभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर मतगणना तक पूर्ण लगन, मेहनत व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी गई।पुलिस अधीक्षक ने आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये समस्त थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी से सम्बन्धित अभियोगों को तुरन्त दर्ज करने और आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुये अभियोगों का सफल निस्तारण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। मानसून सत्र के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को आपदा उपकरणों को तैयारी की दशा में रखने के निर्देश दिए गये जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में बिना समय गंवाये राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके। उन्होंने पुनः 15 दिन का विशेष अभियान नाबालिग वाहन चालकों और शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्ध चलाने के निर्देश दिए।इसके अलावा भारत सरकार द्वारा आगामी 1 जुलाई से लागू होने वाली भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम का आमजनमानस में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाने तथा बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विशेषकर कोतवाली कोटद्वार, श्रीनगर, लक्ष्मणझूला में अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये संकलित साक्ष्यों के आधार पर विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 31, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 88, ओवर लोडिंग करने पर 27, बिना हेलमेट 381, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 181, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 49 चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही 172 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अपराध नियन्त्रण, लोकसभा चुनाव एवं चारधाम यात्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी थाना सतपुली, उपनिरीक्षक अनिल चौहान थाना लक्ष्मणझूला, उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी कोतवाली कोटद्वार, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू कोटद्वार, उपनिरीक्षक अजय भट्ट थाना श्रीनगर, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी थाना लक्ष्मणझूला, अपर उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी संतोष सीआईयू कोटद्वार, मुख्य आरक्षी रोहित थाना लक्ष्मणझूला, मुख्य आरक्षी दिनेश चन्द्र थाना श्रीनगर, मुख्य आरक्षी बारू दत्त थाना पौड़ी, आरक्षी अभिसूचना धमेन्द्र एलआईयू यूनिट लक्ष्मणझूला, फायरमैन दिनेश चौहान फायर स्टेशन कोटद्वार, अपर उपनिरीक्षक दूर संचार सलीम अहमद संचार शाखा पौड़ी, मुख्य आरक्षी पुलिस दूर संचार राहुल संचार शाखा पौड़ी, आरक्षी मुकेश कुमार थाना धुमाकोट, आरक्षी पंकज शर्मा थाना लक्ष्मणझूला, आरक्षी हरीश लाल सीआईयू कोटद्वार, मुख्य आरक्षी दिनेश गौड़ी थाना लक्ष्मणझूला, होमगार्ड नन्द किशोर भट्ट को माह फरवारी में अच्छा कार्य करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार व समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।