श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण का महत्पूर्ण अंश बताते हुए कहा कि युवा उम्र का सबसे सक्षम व शक्तिशाली पायदान होता है, जिसके माध्यम से एक राष्ट्र अपने भविष्य को सुदृढ व आत्मनिर्भर बनाता है। क्योंकि युवा किसी अवरोध की चिन्ता नहीं करते हैं, लेकिन अगर हम उन्हें सही दिशा प्रदान करें और उनकी उर्जा का सदुपयोग करें तो युवा शक्ति का हम सही ढंग से सदुपयोग कर सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ‘क्रिटिकल थिकिंग’ को महत्पूर्ण बताते हुए कहा कि क्रिटिकल थिकिंग विकसित होने से हमें तर्कसंगत रुप से सोचने, समझने व निर्णय लेने में मदद मिलती है। उन्होंने युवाओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का धैर्यपूर्ण व तार्किक रुप से जबाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को भी शान्त किया गया।