उत्तरकाशी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः नगरीय क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी गई की आज यानि 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक करना है। मलेरिया संक्रमित एनोफिलिज मच्छरों के काटने से फैलती है। बुखार के साथ ठंड लगना, मलेरिया का सबसे सामान्य लक्षण है। इसके अतिरिक्त अन्य लक्षणों में सिरदर्द, जी मिचलाना -उल्टी आना, पेट की मांसपेशियों में दर्द, मल में रक्त आने की समस्या आदि हैं। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि इसका बचाव हम लक्षण दिखने पर तुरंत रक्त की जांच कराएं एवम पॉजिटिव पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह पर दवा लें वा डॉक्टर की सलाह से ही दवा बंद करें। इसके अतिरिक्त मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरों के पनपने के लिए पानी एकत्रित न होने दे, दवाइयों का छिड़काव कराएं। इस अवसर अन्य वक्ताओं द्वारा भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलबीर राणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम हरदेव राणा, राम संजीवन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।