विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। गुरुवार को शैलेश बगोली, सचिव पेयजल, उत्तराखण्ड शासन द्वारा विकास खण्ड पौड़ी के वैद्यगांव में जल जीवन मिशन कार्यक्रम में निर्मित वैद्यगांव पेयजल योजना, पेयजल कार्यों की लागत रू0 24.27 लाख का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा उनियाल, अभिषेक उनियाल, मंगल सिंह रावत, श्री पोखरियाल एवं समस्त वैद्यगांव ग्रावासियों द्वारा पेयजल सचिव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों के साथ संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना। पेयजल निगम श्रीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजनान्तर्गत 7.50 कि०ली० क्षमता का जलाशय, 3.00 कि०मी० पाइप लाइन तथा श्रोत कार्य निर्मित कर ग्राम अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति की जा रही है। वैद्यगांव का हर घर जल प्रमाणीकरण किया जा चुका है एवं वर्तमान में योजना ग्राम सभा के अनुरक्षणाधीन है। ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा उनियाल एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा सर्वप्रथम उत्तराखण्ड सरकार को उनके ग्राम में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत योजना निर्मित किये जाने हेतु धन्यवाद किया गया एवं अवगत कराया गया कि वर्तमान में ग्राम अन्तर्गत सभी 60 परिवारों को नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है। साथ ही ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा उनियाल एवं मंगल सिंह रावत द्वारा सचिव पेयजल से अनुरोध किया गया कि उनके ग्राम में पूर्व से स्थित जलाशय जो कि वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, उसका भी पुनः निर्माण किया जाय, ताकि ग्राम अन्तर्गत्त पेयजल भण्डारण की क्षमता में विस्तार किया जा सके। सचिव पेयजल द्वारा अधीक्षण अभियन्ता, पेयजल निगम, पौड़ी को उक्त के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि उक्त कार्य शीघ्र सम्पादित करा दिया जायेगा। निरीक्षण के समय ३० अनुपम रतन, मुख्य अभियन्ता (ग.), इं० मौ० मीसम, अधीक्षण अभियन्ता, इं० अनन्त सैनी, परियोजना प्रबन्धक (तकनीकी). एस०डब्ल्यू०एस०एन०, इं० सुभाष चन्द्र भट्ट अधिशासी अभियन्ता, इं० अजय कुमार गुरुंग, सहायक अभियन्ता एवं समस्त ग्रामवासी वैद्यगांव उपस्थित थे।