विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। आज राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर में एपिरॉक प्रा0 लिमिटेड कंम्पनी द्वारा विद्या सहयोग कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में 25000/ रूपये प्रति छात्र छात्रवृत्ति संस्था के 15 छात्र/छात्राओं को चेक के माध्यम से प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सरिता कटियार द्वारा की गयी।
एपिरॉक के कोडिनेटर एपिरॉक सी0एस0आर0 प्छप्ज्प्।ज्प्टम् श्री राघवेन्द्र एवं जगदीप कोहली ने छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्या द्वारा अगले वर्ष 50 से अधिक छात्रों को उक्त छात्रवृत्ति प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया एंव अन्त में कंम्पनी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रीमती आरती कुंवर, जितेंन्द्र कुंवर, आशुतोष नौटियाल, सुशील बहुगुणा, गोपाल बुटोला, श्रीमती रीना नवानी, श्रीमती पिम्मा देवी, नवीन ,सत्यदेव एवं परमेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार द्वारा किया गया।