विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर आरएसएस की सामाजिक सदभाव गतिविधि द्वारा नगर मे चलने वाले विभिन्न संस्थाओ व सामाजिक संघठनों के पदाधिकारीयों के साथ सदभाव बैठक आयोजित की गयी।
बैठक मे एस्कॉन, ब्रह्म कुमारी, सहज योग, निरंकारी मिशन, राधा स्वामी सत्संग, गायत्री परिवार, रोटरी क्लब,अवकाश प्राप्त कर्मचारी संघठन, अजीम जी फाउंडेशन, के पदाधिकारी पहुंचे।
सभी संस्थाओं के प्रमुखों ने अपने संस्थान किये जा रहे कार्यों पर विचार रखे साथ ही नगर मे बढ़ रही नशाखोरी, शराब, बेरोजगारी, निराश्रित गौवंश, युवाओं मे घटते संस्कार आदि विषयों पर चर्चा की गयी आरएसएस के प्रदेश सामाजिक सदभाव प्रमुख रमेश उपाध्याय ने बताया संघ सामाजिक परिवर्तन चाहता है,यह परिवर्तन सभी सामाजिक संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से सम्भव है बैठक मे संघ के विभाग प्रचारक राहुल कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख संजय घिल्डियाल, सम्पर्क प्रमुख विनय किमोठी,सहजिला धर्म जागरण भगवती कठेत ने सहयोग प्रदान किया।