रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा हैली टिकटों की कालाबाजारी व ठगी के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इसी के क्रम में आज साइबर सैल प्रभारी, निरीक्षक मनोज नेगी तथा उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी द्वारा साइबर सैल टीम के साथ कोतवाली सोनप्रयाग, थाना गुप्तकाशी और पुलिस चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित हैली कंपनियों के कार्यालय में जाकर जांच की गई व सम्बन्धित हैली कम्पनियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से एक हैली फ्रॉड प्रिवेंशन ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें जनपद की एसओजी व साइबर सैल टीम तथा जनपद के सभी थाना प्रभारियों सहित हैली कंपनियों के अधिकारियों कर्मचारियों के मोबाइल नंबर ऐड किए जाएंगे, ताकि कोई भी हैली टिकट ठगी की घटना होने पर तत्काल सूचना का आदान-प्रदान हो सके तथा फर्जी हैलीकॉप्टर वेबसाइट्स की जानकारी प्राप्त होने पर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र ब्लॉक कराया जा सके, इसी के तहत हैली कम्पनियों के समस्त स्टाफ के मोबाइल नम्बर उक्त ग्रुप में ऐड करने हेतु लिए गये।