रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। असम राइफल में नियुक्त तथा वर्तमान में जोशीमठ में तैनात एक जवान द्वारा चौकी तिलवाड़ा में सूचना दी कि उनका बैग गाड़ी से उतरते समय किसी वाहन में छूट गया है तथा उसमें उनका अति आवश्यक सामान है, बैग गुम हो जाने से वो बहुत हताश तथा परेशान थे। चौकी तिलवाड़ा में नियुक्त आरक्षी दीपक पुरोहित ने जब उनकी समस्या को सुना तो समस्या को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष तथा अन्य थानों से समन्वय स्थापित करते हुए अथक प्रयासों से उक्त वाहन की खोजबीन कर उक्त खोये हुए बैग को सकुशल बरामद कर जवान के सुपुर्द किया। अपना बैग पुन वापस पाकर जवान द्वारा अपनी खुशी प्रकट करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गयी तथा रुद्रप्रयाग पुलिस का सहृदय धन्यवाद किया गया।