कोटद्वार(ब्यूरो)। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में आज हरेला पर्व के अन्तर्गत गोविंद नगर गुरूद्वारा के सामने रेलवे परिसर में वृक्षारोपण किया गया। परिसर में जामुन, आंवला, रोपण, गोल्ड मोहर, बौटल ब्रुश, कैशिया ग्लूका, कचनार समेत विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गए। रेलवे परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कोटद्वार रेलवे स्टेशन मास्टर आशीष बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि यदि धरती को बचाना है तो पौधारोपण और उनका संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण को लेकर सभी को कार्य करने की आवश्यकता है। क्लब के अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण करके पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है।उन्होंने इन वृक्षों की अच्छी तरह से देखभाल करने का प्रण लिया। सचिव डीपी सिंह, विपिन बक्शी, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गाजर घास उन्मूलन अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, गोपाल, बंसल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, डा0 एनपी पोखरियाल, दिनेश रस्तोगी, अनिल भोला, अशोक अग्रवाल, ऋषि ऐरन, नरेन्द्र गोयल, दिनेश चन्द्रा, बीना रावत, प्रवीण गोयल, कुलदीप अग्रवाल, दीपक भाटिया, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, मंजीत कौर, अनमोल कौर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक धीरजधर बछवाण थे।