विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। रोटरी क्लब श्रीनगर के तत्वाधान में” नशे के खिलाफ रोटरी का अभियान” एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर एमएम. सेमवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन रोटरी के डा प्रदीप अंथवाल ने किया। सर्वप्रथम रोटरी के रो० बृजेश भट्ट द्वारा रोटरी क्लब के कार्यक्रमों संक्षिप्त विवरण दिया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता प्रोफेसर सेमवाल द्वारा बताया गया कि भारत में 65%युवा जनसंख्या है। जिसमें 3 करोड़ से अधिक युवा नशे से ग्रस्त है, उनमें सबसे ज्यादा 10_17 वर्ष,17_30 वर्ष का युवा वर्ग शामिल है। उन्होंने ड्रग्स के विभिन्न आयामों पर बात की जिसमें उन्होंने बताया कि नशे में सबसे ज्यादा योगदान नगरीकरण एवं आधुनीकरण का है। तथा बताया कि किन कारणों से आज का युवा वर्ग इस ओर आकर्षित हो रहा है।उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में 8लाख 46हजार युवा ड्रग एडिक्ट हैं। उन्होंने बताया कि ड्रग्स का निराकरण एक व्यक्ति विशेष से संभव नहीं है यह एक संगठित अपराध है जिसका समाधान सामूहिक रूप किया जा सकता है। नशामुक्त , शिक्षित एवं सशक्त होकर इस समस्या का निदान किया जा सकता हैं। इसमें सर्वप्रथम प्रत्येक परिवार ,विद्यालय, कॉलेज, समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। इसके साथ उनके द्वारा बताया गया कि ड्रग्स एक बहुआयामी समस्या है जिसमें मानव तस्करी, सड़क दुर्घटना जैसे आयाम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मानव तस्करी में हिमालयी राज्यों में अग्रणी है। भारत में हर एक 8 मिनट में एक बच्चा लापता हो रहा है। इसमें 76% महिलाएं एवं लड़कियां शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष रो दिनेश प्रसाद जोशी, सचिव रो अनिल ढौंडियाल, कोषाध्यक्ष रो डॉहरीश भट्ट, कॉर्डिनेटर रो डा प्रदीप अंथवाल , रो जलेश सावरवाल, रो डा के.के. गुप्ता, रो बृजेश भट्ट , रो नरेश नौटियाल ,रो अनूप घिल्डियाल , रो एस पी घिल्डियाल ,विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर स्मिता, मैडम रावत, मैडम खंडूरी एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं शामिल थे।
अंत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नशा मुक्त की शपथ दी लायी।