विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर के रेंनू हाइड्रो जल ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा श्रीनगर एवं विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत पंचतत्व आश्रम किष्किंधा बलोड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्र के असहाय व जरुरतमंद परिवारों को कंबल वितरण किये गए। ठंड का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है बड़ी मुश्किल उन अत्यंत निर्धन परिवारों की है जो बेचारे साधन विपन्न है। इनमें कई परिवार तो ऐसे भी देखने को मिल जाते हैं जिन विचारों के पास कायदे से अपने तन को ढकने तक का समुचित जुगाड़ नहीं होता है,ऐसे में उनके लिए ठंड की ठिठुरन से निजात पाना मुश्किल होता है। गरीबों की सुध लेने को अब कई समाजसेवी भी आगे आते हैं और मदद का हाथ बढ़ाते दिख रहे हैं। आज इसी कड़ी में रेनू जल ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड संगोरी भटवाड़ी द्वारा अपनी कंपनी के सहयोगियों की टीम के साथ गरीबों के ठिकानों आशियानों पर जाकर कमल वितरण करते दिखे। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर मकरन जोशी ने कहा कि हम सभी स्टाफ के लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब असहाय लोगों की परेशानी को देखते हुए समय पर मदद पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर श्रीनगर गुरुद्वारा कमेटी हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लक्की ने कहा कि मानव सेवा करना परमधर्म है,उन्होंने आगे कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज ने अपना पूरा परिवार हिंदू धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया था इसलिए आज उनकी याद में विभिन्न क्षेत्रों में कबंल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचतत्व आश्रम किष्किंधा बलोड़ी के प्रबंधक पारस चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। और इस शुभ अवसर पर रेनू हाइड्रो प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी का अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी ने धन्यवाद ज्ञापित कर उन्होंने कहा कि कबंल मिलने के बाद लोगों ने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर रेनू जल ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारी स्टाफ गणों द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में अरुण सिंह,अक्षय भारद्वाज,आशीष भंडारी,प्रीति बिष्ट,विदिशा,कमलेश,देवेंद्र सिंह गुसाई,गोविंद सिंह,मनवर सिंह नेगी,संदीप बिष्ट,पूनम डोभाल आदि उपस्थित रहें।