कोटद्वार(ब्यूरो)। नगर निगम कोटद्वार में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में डेंगू की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। नगर आयुक्त श्री गुप्ता ने आशा सुपरवाइजर को सर्वे टीम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवंटित वार्डों में तीन-चार दिनों में सर्वे कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया। नगर निगम के अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का एक वटसअप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए। नगर क्षेत्र में सर्वे की रिपोर्ट हेतु एक कंट्रोल रुम का गठन करने को कहा गया। कंट्रोल रुम में प्रतिदिन सांय चार बजे सफाई निरीक्षक सुनील कुमार व परमीत कुमार के द्वारा पेश की जाएगी। नगर आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षक सुनील कुमार को एक से बीस और परमीत कुमार को इक्कीस से चालीस वार्डों की सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया। बरसाती व गंदा पानी के इक्कठा न हो और फागिंग मशीन से छिड़काव पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए गए। नालियों में एंटी लावा छिड़काव पर भी जोर दिया गया। नगर आयुक्त ने आशाओं को डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश दिए। जिस स्थान पर पानी इकट्ठा हो, इसकी जानकारी सफाई निरीक्षक को उपलब्ध कराएं और सफाई निरीक्षक उन भवन स्वामियों अथवा भूखंड स्वामी का चालान कर इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से जन सामान्य तक पहुंचाएं। उन नारियल पानी बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए जो के टुकड़े फेंक देते हैं और उनमें पानी इकट्ठा होता है। इसके अलावा सफाई निरीक्षक भी प्रत्येक वार्ड का सर्वे करना सुनिश्चित करें। किसी भी वार्ड में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए तथा चालानी कार्रवाई में बढ़ोतरी की जाए। साथ ही सोशल मीडिया में डेंगू की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बेस चिकित्सालय डेंगू की रोकथाम के लिए पूरी तरह तैयार है। निगम कार्यालय में हुई बैठक में सहायक नगर आयुक्त चन्द्रशेखर शर्मा, डा0 सारंग, सफाई निरीक्षक परमीत कुमार, एएफ प्रमिला देवी, श्रीमती विनीता देवी, बीसीएम दुगडडा श्रीमती अनीता नेगी, मेडिकल मेनेजर बलबीर रावत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 विजयश भारद्वाज कोटद्वार, राजस्व निरीक्षक आशीष केमनी व रेखा कंडवाल आदि मौजूद रहे।