रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। फायर सर्विस मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में राजकीय पॉलिटेक्निक रतूड़ा रुद्रप्रयाग में जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कॉलेज के समस्त कार्यरत स्टॉफ एवं शिक्षारत समस्त छात्र-छात्राओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों व यत्रों के उपयोग एवं संचालन की जानकारी/डेमो देकर जागरुक किया गया। साथ ही आग की परिभाषा, प्रकृति एवं स्वरुप तथा आग बुझाने की विधियों के सम्बन्ध में विस्तृत व्याख्यान देकर जानकारी प्रदान दी गयी।