विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें एकेडमिक काउंसिल की बैठक के बाद 11 नवंबर को हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर कुलपति ने सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों से घटना का विवरण मांगा।
कुलपति ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए उचित नहीं हैं। छात्रों को अपनी मांगें उपयुक्त माध्यमों से और अनुशासित तरीके से प्रस्तुत करनी चाहिए।
बैठक में छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट तथा महासचिव अनुरोध पुरोहित ने दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरण, गढ़वाली वेशभूषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने, नए रीडिंग रूम बनाने तथा शुल्क से संबंधित मांगें रखीं। इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की गई।
कुलसचिव प्रो. राकेश डोडी ने छात्रों द्वारा दिए गए मांग पत्र की सभी मांगें बैठक में रखीं, जिन पर विस्तृत चर्चा हुई। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश ने सभी मांगों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का हर कार्य और निर्णय छात्रों के हित में सर्वोपरि है, तथा उनकी विभिन्न मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ. पी. गुसाईं, मुख्य नियंता प्रो. एस. सी. सती, संकायाध्यक्ष (नियुक्ति एवं प्रोन्नति) प्रो. मोहन पंवार, मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एम. एम. सेमवाल, संकायाध्यक्ष प्रो. एम. एम. एस. रौथाण, प्रो. मंजुला राणा, प्रो. हरभजन चौहान, प्रो. राजेंद्र नेगी, प्रो. वाई. एस. फर्स्वाण, प्रो. गुड्डी बिष्ट समेत सभी संकायाध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, अधिकारी,विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।