श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। बेस चिकित्सालय श्रीनगर में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नूपुर की तैनाती होने के बाद गढ़वाल भर की गर्भवती महिलाओं के साथ अन्य रोगों के गरीब व जरूरतमंद मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरु हो चुकी है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरु होने से एक दिन 35-40 मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचे रहे है। यहीं नही भर्ती मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरु होने से राहत मिली है। प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी की विशेष पहल पर ही यहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हो पायी है। जिससे आज बेस चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचने वाले श्रीनगर ही नहीं वरन चार जिलों के मरीजों को रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती से लाभ मिल रहा है।
बेस चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने से गायनी, सर्जरी, मेडिसिन, बाल रोग, श्वास रोग, बाल रोग समेत अन्य विभागों में पहुंचने वाले मरीजों अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने से मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया है। बात दें कि बेस चिकित्सालय में गढ़वाल भर से सबसे अधिक केस गायनी विभाग में पहुंचते है। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की असुविधा ना हो इसके लिए जल्द रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की गई। यहां पूर्व में तैनात रेडियोलॉजिस्ट द्वारा व्यक्तिगत कारणो से छोड़ दिया था । जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। बीच में रेडियोलॉजिस्ट ना होने पर बेस चिकित्सालय में पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को संयुक्त अस्पताल में 102 वाहन सेवा के जरिए अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया। जहां रेडियोलॉजिस्ट डॉ.रचित गर्ग द्वारा महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करने में मदद की। अब बेस चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नूपुर के तैनाती लेने के बाद गर्भवती महिलाओं के साथ ही तमाम विभागों में पहुंचने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड की बेहतर सुविधा मिल रही है। डॉ. नूपुर ने इससे पहले मैक्स अस्पताल नई दिल्ली और ईएसआई अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुकी है। उन्होंने गरीब व जरूरतमंद मरीजो के हित मे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज मे कार्य करने को प्राथमिकता दी। उनके पति डॉ. अभिनव शर्मा ने ईएनटी विभाग में तैनाती ली है। जिससे बेस चिकित्सालय को दो विशेषज्ञ चिकित्सक मिलने से गुणात्मक चिकित्सकीय सेवाओं में बढ़ोत्तरी हुई है।
बेस चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में तैनाती लेने के बाद यहां सभी प्रकार के अल्ट्रासाउंड करने शुरु कर दिये है। जिसमें एनटी स्कैन हो या डॉपलर स्कैन हो सभी प्रकार के अल्ट्रासाउंड शुरु कर दिये है। गर्भवती महिलाओं के साथ ही बच्चे से लेकर बड़ों हर तरह का अल्ट्रासाउंड शुरु कर दिया है। हर दिन 35-40 मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए आते है, जिनका अल्ट्रासाउंड की सुविधा बेहतर मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है। मेरे जीवन का उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद मरीजों की सेवा है। माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मन्त्री जी का आभार, जिन्होनें मुझे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज मे सेवा करने का अवसर दिया।———
डॉ. नूपुर, रेडियोलॉजिस्ट श्रीनगर मेडिकल कॉलेज।