उत्तरकाशी(ब्यूरो)। ड्रग फ्री देव भूमि मिशन 2025 के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार प्रयासरत है आज कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा राजकीय आदर्श इंटर कालेज मनेरी तथा चौकी धौंतरी पुलिस द्वारा फते सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कालेज, बडेथ में जन जागरूकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराधों ,यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए नशा विरोधी शपथ दिलाई गई तथा नशे के दुष्प्रभावों से सम्बन्धित जनजागरुकता पम्पलेट्स वितरित किये गये।
वहीं थाना धरासू पुलिस द्वारा राजकीय महाविद्यालय, चिन्यालीसौड़ में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध के प्रति सचेत करते हुये बताया गया कि नशे की लत बहुत आसानी से लग जाती है किंतु इससे उभर पाना बहुत मुश्किल है। नशा हमारे जीवन व भविष्य को तबाह कर देता हैं, सभी नशे व गलत संगति से दूर रहे अपने भविष्य पर ध्यान देकर अपने माता-पिता व गुरुजनो का नाम रोशन करें। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नशे व साइबर अपराध से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए, पुलिस द्वारा सरल भाषा में प्रश्नों के उत्तर दिए गए।