पौड़ी गढ़वाल (ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में बाजारों व सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध होने एवं सड़क दुर्घटनाएं होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियन्त्रण लगाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को पशु स्वामियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने पर श्रीनगर में 2, थाना लक्ष्मणझूला में 2, थाना सतपुली में 2, थाना पौड़ी में 1, थाना देवप्रयाग में 1 एवं लैन्सडाउन पुलिस ने 1, कुल 9 पशु स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2015 के तहत एक-एक हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। पौड़ी पुलिस द्वारा पशुओं को बाजारों व सड़कों में आवारा छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है, लेकिन कोटद्वार में बाजार और सड़कों पर आवारा घूम रहे पशु स्वामियों पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जबकि कोटद्वार में जगह-जगह आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है।