पौड़ी गढ़वाल (ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को ड्यूटी के साथ साथ मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। चारधाम धाम यात्रा मार्ग श्रीनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक अजय भट्ट व मुख्य आरक्षी दिनेश चन्द को ड्यूटी के दौरान सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन के पास एक पर्स पड़ा हुआ मिला। पर्स में सोने की 4 चेन कीमत लगभग 3 लाख, 1 मोबाइल फोन कीमत लगभग 25,000 और 3,200 रुपए नगद व कुछ जरूरी कागजात पड़े मिले। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त पर्स के सम्बन्ध में काफी खोजबीन व जानकारी की गई तो पर्स 802 दोस्ती आँर्चीड, रुटॉप हिल रास्ता दोस्ती, वडाला ईस्ट मुम्बई, महाराष्ट्र निवासी कविता अग्रवाल पत्नी किशन अग्रवाल का होना पता चला। बाद में कविता अग्रवाल द्वारा उक्त पर्स की पहचान कर पर्स को अपना बताए जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये कलियासौड़ चौकी के पास उक्त पर्स को उनके रिश्तेदारों के सुपुर्द किया गया। खोया हुआ पर्स मिलने पर कविता अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया गया।