उत्तरकाशी(ब्यूरो)। नशे एवं मादक द्रव्यों के अवैध प्रचलन पर प्रतिबन्ध तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक, श्री अमरजीत सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में होटल-ढाबों व संदिग्ध स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर होटल/ढाबों अवैध रुप से शराब परोसने व अनियमितता पाये जाने पर दर्जनभर लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सभी होटल /ढाबा संचालकों को होटल/ढाबों में अवैध रुप से शराब न परोसने की सख्त हिदायत दी गई।
नशे एवं मादक द्रव्यों के अवैध प्रचलन पर प्रतिबन्ध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।