कोटद्वार। 15 मई को स्थानीय कोटद्वार निवासी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि सोतियाना, मैनपुरी, जिला मैनपुरी उप्र निवासी अभियुक्त अंकित बाथम पुत्र स्व0 संतोष कुमार ने उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री द्वारा परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास भी किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर गठित टीम द्वारा अभियुक्त अंकित बाथम को पुराना फायर स्टेशन ग्रासटनगंज कोटद्वार से गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक रचना, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव व आरक्षी सुरेश शाह शामिल थे।