कोटद्वार। 20 जनवरी 2024 को चमोली कॉलोनी गाडीघाट कोटद्वार निवासी श्रीमती शिवानी डबराल ने कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से 10,000 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली गई है। मामले में पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों शाहपुर कलां, थाना खुर्जा नगर, बुलन्दशहर उप्र निवासी कैलाश कुमार व पंकज कुमार तथा ग्राम भबोकरा, थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर उप्र को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल दिया गया था।उक्त अभियोग में में संलिप्त ग्राम भबोकरा, थाना जेवर, जिला गौतमबुद्धनगर उप्र निवासी विपिन पुत्र जीतपाल अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा विपिन की गिरफ्तारी पर 2500 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। साथ ही अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश पर
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विपिन को ग्राम भबोकरा, थाना जेवर, उप्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त विपिन के खिलाफ गुजरात में भी धोखाधड़ी सम्बन्धी मामले दर्ज है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार, मुख्य आरक्षी सीआईयू उत्तम सिंह व आरक्षी चन्द्रपाल शामिल थे।