कोटद्वार(ब्यूरो)। थाना थलीसैंण के अंतर्गत ग्राम गड़कोट में शुक्रवार को एक शराबी कलयुगी बेटे द्वारा लाठी से पीट-पीटकर की गई अपनी मां की हत्या के आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। ग्राम व पोस्ट बागड़ीगाड़, थाना थलीसैंण निवासी कुलदीप बंदूली ने थाना थलीसैण में दी गई तहरीर में बताया कि ग्राम गड़कोट निवासी अनिल ढौंढियाल ने शराब पीकर घर में लड़ाई-झगड़ाकर मेरी 58 वर्षीय मामी श्रीमती रामेश्वरी देवी की लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिनकी बाद मृत्यु हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्त अनिल ढौंढियाल को चंद घंटों में ग्राम गडकोट के पास से गिरफ्तार लिया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा जनपदीय मोबाइल फोरेंसिक यूनिट श्रीनगर द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन भी किया गया।