पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान आज अभियुक्त ग्राम पिनानी, ब्लॉक पाबो, जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी चन्द्रशेखर पोखरियाल पुत्र गोविंद राम पोखरियाल को ग्राम पिनानी से 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी में आबकरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित शामिल थे।