उत्तरकाशी(ब्यूरो)। गत 09.11.2024 को एक व्यक्ति द्वारा थाना मोरी पर आकर चकराता, देहरादून निवासी युवक प्रियांशु(20 वर्ष) के विरुद्ध अपनी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर धारा 65, 137(2), 351(1), BNS तथा 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये मोरी पुलिस द्वारा आरोपी युवक को आज 12.11.2024 को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।