कोटद्वार(ब्यूरो)। पिछले एक सप्ताह से यहां पूर्वी खोह नदी में ग्रासटनगंज स्थित हेलीपैड के नजदीक ट्रेक्टर ट्रालियों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। दो दिन से अब खोह नदी में हो रहा अवैध खनन पूरी तरह बंद हो चुका है। इसके अलावा भाबर क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते मालन व सुखरो में भी अवैध खनन पूरी तरह बंद है। खनन बंद होने से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध खनन बंद होने से आजकल अधिकांश ट्रेक्टर ट्रालियां मलवा ढोने पर लगी हैं। उधर, कोटद्वार भाबर की नदियों में अवैध खनन रोकने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी और जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान के सख्त आदेश हैं। गत वर्ष मालन नदी का पुल अवैध खनन की भेंट चढ़ चुका है। क्षेत्र के लोगों ने अवैध खनन को रोकने के लिए की जा रही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की है।