उत्तरकाशी। नंदगांव के ग्रामीणों द्वारा बडकोट गंगनानी स्थित जमीन/निर्माण विवाद को लेकर लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार का निर्णय लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में आज ग्रामसभा नंदगांव में SHO बड़कोट संतोष सिंह कुंवर, तहसीलदार, धनीराम डंगवाल एवं ग्राम प्रधान नंदगांव बहादर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में ग्रामवासियों के साथ मीटिंग आयोजित कर ग्रामीणों को निर्वाचन व लोकतंत्र की महत्ता से अवगत कराया गया तथा जमीनी/निर्माण मामाले मे चल रहे विवाद के सम्बन्ध में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वसन दिया गया, मीटिंग में ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव में समस्त ग्रामीण बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। ग्रामीणों द्वारा उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन को शत-प्रतिशत मतदान करने का भरोसा दिया गया । बैठक में ग्रामप्रधान नंदगांव के अतिरिक्त विनोद बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट, अम्बिका प्रसाद, नरेश चंद रावत, गोपाल सिंह बिष्ट, रंजीत सिंह, श्रीमती माला, हंशपाल बिष्ट आदि सम्मानित ग्रामवासी उपस्थिति रहे।