महिला वर्ग में SGRR स्कूल प्रथम, पुरुष वर्ग में रेनबो स्कूल ने मारी बाजी

विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तहत आयोजित पिट्ठू प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार उत्साह और कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला वर्ग में SGRR स्कूल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सेंट थेरेसा स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं पुरुष वर्ग में रेनबो स्कूल ने दमदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया और SGRR स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के दौरान मैदान में बच्चों और दर्शकों का जोश देखने लायक था। पारंपरिक खेल पिट्ठू में प्रतिभागियों ने न सिर्फ अपनी फुर्ती और संतुलन का प्रदर्शन किया, बल्कि टीम भावना और खेल कौशल की भी शानदार मिसाल पेश की। आयोजकों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में स्थानीय विद्यालयों के शिक्षकों और मेले समिति का विशेष सहयोग रहा।