विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। डॉ. अमन भारद्वाज के नेत्रत्व में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर द्वारा आज राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्रीकोट गंगानाली, पौड़ी गढ़वाल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस शिविर में लगभग 300 मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता प्रदान की गई। शिविर में सामान्य चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक और दंत चिकित्सकों की एक विशेष टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इसके साथ ही, एमबीबीएस छात्रों ने भी शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के दौरान नीट काउंसलिंग और स्वास्थ्य शिक्षा का भी आयोजन किया गया।