विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। जनपद पौड़ी के कई क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया चल रही है जिसमें पौड़ी पुलिस द्वारा चुनाव को शांतिपूर्वक,निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपनी भूमिका को शत प्रतिशत तौर पर निभाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा भी लगातार सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को चेक करते हुए सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।
मतदान ड्यूटी में नियुक्त समस्त सुरक्षा कार्मिकों द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर महिला व पुरुषों को अलग-अलग कतारों में लगाने, तथा बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, कैमरा व ऐसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे मतदान में व्यवधान उत्पन्न हो, नहीं ले जाने दिया जा रहा है, बुजुर्गों व असहाय व्यक्तियों की सहायता की जा रही है जिस पर पौड़ी पुलिस को बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है। साथ ही मतदान केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड इकट्ठा न होने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, सकुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने हेतु पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा तत्परता व सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटियों का पालन किया जा रहा है।