पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नाबालिगों के वाहन चलाने से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु 1 मई से मई 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा राजकीय इण्टर कालेज गंगा भोगपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही छात्र-छात्राओं को वाहन न चलाने व बालिग होने पर ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत की जाने वाली चालानी/ दण्डात्मक कार्यवाही जिसमे कि 25,000/- रूपये तक का जुर्माना व अभिभावकों को 03 वर्ष तक की सजा के प्रावधान के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।