पौड़ी गढ़वाल। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वार कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राज्यीय बैरियरों, संवेदनशील स्थानों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों पर चुनाव सम्बंधी प्रतिबंधित सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी करते हुए सघन चैकिंग की जा रही है साथ ही संवेदनशील स्थानों एवं बैरियरों पर चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस द्वारा “तीसरी आंख” ड्रोन की सहायता से संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।