पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के पुलिस कार्मिकों को अपनी दैनिक ड्यूटी के अलावा मानवतावादी कार्य करने हेतु भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है। जिसके क्रम में जनपद पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि विगत दिनों से बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर में श्रीमती मंजू देवी निवासी नारायणबगड़ जनपद चमोली भर्ती है जिनका हिमोग्लोबिन कम होने के कारण चिकित्सकों द्वारा परिजनों को शीघ्र AB नेगेटिव ब्लड उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया। परिजनों द्वारा AB नेगेटिव ब्लड ग्रुप व्यक्ति की काफी तलाश की गयी लेकिन यह ब्लड ग्रुप रेयर होने के कारण परिजनों को ब्लड डोनर व्यक्ति नहीं मिल पाया। उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी ब्लड डोनेट करने करने हेतु मैसेज प्रेषित किया गया। इस मैसेज को देखते ही पौड़ी पुलिस के एलआईयू कार्यालय पौड़ी में नियुक्त मुख्य आरक्षी श्री प्रदीप नौटियाल द्वारा तुरन्त बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचकर बीमार मंजू देवी को 01 यूनिट AB नेगेटिव ब्लड डोनेट किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।