पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। स्थानीय निवासी द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर 11 दिसंबर पर सूचना दी गई कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री व उसकी सहेली ट्यूशन जाने के बाद घर वापस नहीं लौटी हैं। परिजनों द्वारा आस-पास काफी तलाश करने के बावजूद दोनों बालिकाओं का कोई पता नहीं चल पाया। इस सूचना के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मुकदमा अपराध संख्या 81/25 (गुमशुदगी) पंजीकृत कर दोनों नाबालिग बालिकाओं की खोजबीन प्रारंभ की गई।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार लक्ष्मणझूला पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा दर्जनों सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन करने, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित संभावित सभी स्थानों पर लगातार सघन तलाशी एवं सूचनाओं का संकलन किया गया। पुलिस टीम की कड़ी मेहनत, सतर्क सुरागरसी-पतारसी एवं निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप दोनों नाबालिग बालिकाओं को आज दिनांक 13.12.2025 को टनकपुर से सकुशल बरामद किया गया। जिसके पश्चात दोनों बालिकाओं को एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाया गया, जहाँ सीडब्ल्यूसी की उपस्थिति में बालिकाओं एवं उनके परिजनों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान बालिकाओं द्वारा बताया गया कि वे पारिवारिक डांट से नाराज़ होकर घर से चली गई थीं।उचित काउंसलिंग एवं आवश्यक हिदायतें देने के उपरांत दोनों नाबालिग बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।