पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु सड़कों पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों तथा जिनकी वजह से यातायात बाधित हो रहा है, उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
यातायात पुलिस कोटद्वार व श्रीनगर द्वारा स्थाई व अनावश्यक रुप से नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के चालान किए गए, जिनकी वजह से जाम की स्थिति पैदा होने के साथ ही यातायात बाधित हो रहा था, यातायात पुलिस द्वारा उन वाहनों को क्रेन की मदद से सड़कों से हटाकर चालानी कार्यवाही की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार निर्धारित पार्किंग में पार्क न किये जाने तथा अनावश्यक रुप से सड़कों पर वाहन खड़ा करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।