श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। 1 नवंबर की रात्रि को थाना श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति श्रीनगर में स्थित नैथाना झूला पुल पर लटका हुआ है और उसके साथ एक छोटी तीन से चार साल की बच्ची भी है जो बहुत रो रही है और जिसे उस व्यक्ति ने अलकनंदा नदी किनारे छोड़ा हुआ है।
इस सूचना पर तुरंत थाना श्रीनगर से रात्रि अधिकारी मय पुलिस टीम, जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक पुल पर लटका व्यक्ति अलकनंदा नदी में कूद चुका था। पुलिस टीम,जलपुलिस और sdrf द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयासों से उक्त व्यक्ति को अलकनंदा नदी से सकुशल बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि घर पर गृह क्लेश और मनमुटाव होने के कारण वह गुस्से में अपनी 4 साल की बच्ची को लेकर यहां पर आया और बच्ची को नदी के किनारे पर छोड़कर स्वयं पुल से लटक गया, काफी देर पुल से झूलने के कारण उसका हाथ छूटने पर नदी में गिर गया। व्यक्ति का नाम पता की जानकारी के आधार पर उसे व उसकी 4 साल की लड़की को पुलिस टीम द्वारा उसे उसके घर लाया गया और समझाने बुझाने के बाद व्यक्ति और बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।