पौडी गढवाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों को क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नितिन मोहबिया को श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत सिरोहबगड़ से पीछे मन्दिर के पास से चैकिंग दौरान मगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह ग्लोबल इंजिनियरिग कालेज पाटन जबल पुर मध्यप्रदेश मे बीए प्रथम वर्ष का छात्र है और 15 अप्रैल को अपने घर से ट्रेन से घूमने के लिये देहरादून आया था उसके बाद दिनांक 18 अप्रैल को वह देहरादून से श्रीनगर आया तथा श्रीनगर में बस अड्डे के पास होटल अल्पाईन में कमरा लेकर रहने लगा। 22 अप्रैल को दोपहर लगभग समय 12:00 बजे होटल मैंनेजर से बाजार घूमने की बात कहकर स्कूटी मांगकर ले गया तत्पश्चात एक मोबाईल की दुकान बाईजो डिजिटल प्रा0लि0 श्रीनगर से एक मोबाइल iPhone15 खरीदा जिसकी कीमत ₹ 67800/- थी, जिसके द्वारा दुकानदार को मोबाईल फोन के माध्यम से फर्जी तरीके से भुगतान करना दिखाया। उसके बाद वह वापस होटल गया और अपना बैग लेकर नीचे आया उसने होटल मैनेजर से कहा कि वह स्कूटी लेकर अपने दोस्त को लेने जाना रहा है और तुरन्त वापस होटल आ जाऊंगा। उक्त व्यक्ति होटल वापस ना जाकर स्कूटी व मोबाइल लेकर चमोली चला गया।