विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में शनिवार को कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा न्यायायिक मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत NBW वारण्टी फौ0 वाद संख्या-340/2023, धारा- 138 NI Act से सम्बन्धित फरार वारण्टी रविंद्र सिंह नेगी, निवासी- हाउस नंबर-683, आदर्श मोहल्ला, बेस अस्पताल श्रीनगर जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसे आज समय लगभग 12.00 बजे पर मुखबिर खास की सूचना से घस्या महादेव कटकेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त वारण्टी अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।