पौड़ी गढ़वाल। लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा न्यायालय द्वारा वाद संख्या- 1033/23, धारा- 138 NI Act से सम्बन्धित वारण्टी विपिन पुत्र बुद्धि बल्लभ, निवासी म0 नं072, मोहल्ला श्रीकोट गंगानाली, थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया साथ ही थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी द्वारा जारी वा0सं0 409/2023, धारा मोटर वाहन अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी युवराज खत्री पुत्र केसर खत्री, निवासी बाड़वाला, विकासनगर जनपद देहरादून को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया।