पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पाटीसैंण चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला द्वारा पुलिस टीम के साथ विभिन्न मजबूरियों के चलते निवासरत एकल बुजुर्गों का हालचाल जानने के साथ ही आवश्यकता के अनुरूप उनकी उचित मदद की गई। जिन एकल बुजुर्गों को राशन की आवश्यकता थी उन्हें आवश्यकतानुसार राशन वितरित किया गया। साथ ही उनकी अपने स्तर से समस्याओं के निराकरण हेतु बुजुर्गों को अपना मोबाईल नम्बर व आपातकालीन नम्बर दिये गये, जिससे वे किसी भी समय पुलिस सम्बन्धी कोई भी समस्या होने पर पुलिस को सूचित कर सकें। इस क्रम में लगातार कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा अकेले रह-रहे बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे कोई आपराधिक तत्व उन्हें अकेला समझकर उनके साथ आपराधिक वारदात न कर सके। साथ ही बुजुर्गों में भी सुरक्षा की भावना विकसित हो सके और एकल बुजुर्ग पुलिस को अपने बीच पाकर खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे। पुलिस द्वारा की गई सहायता से बुजुर्ग अम्मा ने पौड़ी पुलिस टीम को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। पुलिस टीम में पाटीसैंण चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला के अलावा हेड कांसटेबल धीरज सिंह, होमगार्ड नीरज सिंह शामिल थे।