विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, में 15 दिसंबर को राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) और आरएसएस श्रीनगर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सहयोग से एक परिवर्तक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान ने मेडिकल पेशेवरों और छात्रों के बीच स्वास्थ्य और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्य डॉ. सी.एम.एस. रावत और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अजय विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में, यह अभियान सरस्वती माता मंदिर से प्रारंभ हुआ। पूरे कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अमन भारद्वाज द्वारा किया गया। इस आयोजन में मेडिकल कॉलेज के समर्पित छात्रों और स्टाफ के साथ-साथ डॉ कैलाश गैरोला , डॉ राजेंद्र शर्मा , डॉ विक्की बख्शी , डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. कृतिका भारद्वाज, भूपेंद्र पाटवाल, प्रदीप रावत, प्रत्यक्ष, कनिष्का और मोहित ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अभियान के तहत कूड़ा सफाई, कचरे के प्रबंधन पर जागरूकता अभियान, और परिसर सुंदरीकरण परियोजनाएं आयोजित की गईं। सामूहिक प्रयासों का मुख्य उद्देश्य कॉलेज परिसर को स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद बनाना था।
“राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) और आरएसएस पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के साथ इस पहल ने हमारे समुदाय की भलाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल परिसर की सफाई करना था, बल्कि हमारे मेडिकल पेशेवरों और छात्रों के बीच जिम्मेदारी और स्वच्छता की भावना को भी प्रोत्साहित करना था,” डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा।
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा और सामुदायिक सेवा में समर्पित एक प्रमुख संस्थान है। राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) और आरएसएस श्रीनगर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के साथ सहयोग ने होलिस्टिक हेल्थकेयर और समुदाय कल्याण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को सशक्त किया है।