रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। श्री केदारनाथ यात्रा का प्रथम चरण लगभग समाप्त होने को है, इस प्रथम चरण में अपार संख्या में भक्तजनों का सैलाब श्री केदारनाथ के दर्शनों को आया। रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्री केदारनाथ धाम की प्रतिकूल भौगौलिक परिस्थियों को अपने कर्तव्य पथ के आगे नहीं आने दिया तथा अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ साथ श्री केदारनाथ आने वाले सभी श्रद्धालुओं के साथ मित्रता का व्यवहार अपना कर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में चलाये गये ऑपरेशन मुस्कान के तहत श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ-साथ उनकी हर सम्भव सहायता कर मानवता की मिशाल पेश की गयी। इसी क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस अतिथि देवो भव: के भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। तथा निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों के साथ हर जरुरतमंद श्रद्धालुओं की मदद कर रही है।
श्री केदारनाथ धाम परिसर में ड्यूटी पर तैनात रिक्रूट आरक्षी सूरज तथा पीआरडी जवान विक्रम राणा को एक लेडीज पर्स मिला, जिसमें लगभग 15 हजार रूपये तथा कुछ जरूरी कागजात थे, जवानों ने पर्स में रखे आधार कार्ड पर अंकित नाम के आधार पर मंदिर प्रांगण में अनाउंसमेंट कराया। कुछ देर बाद पर्स धारक राजस्थान से आयी श्रद्धालु पुष्पा देवी जी वहां पर आयी, जिनको कि उनका पर्स वापस किया गया। अपना पर्स सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा भाव विह्वल होकर पुलिस कार्मिक का आभार प्रकट किया गया। रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है।