
विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई), हे. न. ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) IAS तथा राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) की निशुल्क कोचिंग के लिए सत्र 2025-26 हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। डीएसीई योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के लाभार्थी के मेधावी छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्त योजना भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है जिसमें हर वर्ष 100 अभ्यर्थियों को सिविल सेवा की तैयारी हेतु प्रशिक्षित किया जाता है। प्रवेशित सभी अभ्यर्थियों को भारत सरकार द्वारा ₹4000 प्रति माह का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। केंद्र के समन्वयक प्रो. एम. एम. सेमवाल ने कहा है कि उक्त योजना हेतु आवेदन 5 नवंबर 2025 से शुरू हो गए हैं, तथा आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 तक है। आवेदन के लिए वहीं अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी पात्र हैं जिनकी शक्ल पारिवारिक आय ₹8 लाख वार्षिक से कम हो।प्रो. एम. एम. सेमवाल ने बताया कि चौरास परिसर स्थित अंबेडकर उत्कृष्ट केंद्र में 12 महीना तक हर बैच को सिविल सेवाओं की तैयारी हेतु कोचिंग कराई जाती है। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। पिछले तीन वर्षों में केंद्र के अनेक छात्र उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस परीक्षा, त्रिपुरा राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा, सचिवालय समीक्षा अधिकारी, सीडीएस, एसएससी, दिल्ली पुलिस, भारतीय खाद्य निगम, नेट जेआरएफ आदि अनेक परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर चुके हैं। योजना की अधिक जानकारी हेतु हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा ऑनलाइन आवेदन समर्थ ऐडमिशन पोर्टल पर जाकर किए जा सकते हैं।