विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन पर भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर बुधवार 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बेस चिकित्सालय में नि:शुल्क नेत्र रोग शिविर का आयोजन होगा। “आंखें है अनमोल” थीम पर लगने वाले निशुल्क नेत्र शिविर में पहुंचकर लोग अपने नेत्रों की जांच कराकर डॉक्टरों से आंखों की बेहतर देखभाल का उचित परामर्श ले सकते है। एक हफ्ते तक चले वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर में जनता नेत्र रोग प्रशिक्षण, ऑपरेशन, दृष्टिहीनता निवारण जागरूकता संबंधी सुविधा का लाभ ले सकते है। यहीं नहीं शिविर में नि:शुल्क दवाईयां एवं चश्मा भी वितरित होगा।
बेस चिकित्सालय के एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि नि:शुल्क नेत्र शिविर को लेकर पूरी तैयारियां कर दी गई है। उन्होंने का नेत्र शिविर में पंजीकरण भी नि:शुल्क होगा। शिविर सुबह 10 बजे से सांय चार बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक जनता बेस अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में लगने वाले नि:शुल्क शिविर का लाभ उठा सकते है। नेत्र रोग विभाग के एचओडी प्रो. युसूफ रिजवी ने बताया कि नेत्र रोग शिविर में तमाम सुविधाएं नेत्र रोगियों को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल की पहल से लगने जा रहे शिविर में नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों की टीम तैयार है। उन्होंने श्रीनगर, कीर्तिनगर, खिर्सू, चौरास सहित पूरे गढवाल भर के जिलों से लोगों को शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने का आह्वान किया है।