पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के दिशा-निर्देशों पर राजस्व विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने बस स्टेशन पौड़ी, धारारोड़ में लगभग एक दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिठाई की दुकान में बर्फी, चाकलेट, जलेबी, घी, हलवा मिठाई, नमक पारे सहित कुल 06 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे।
अभिहित अधिकारी खाद्य अजब सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आम जनमानस को बेहतर सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए जनपद भर में दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होेंने बताया कि आज पौड़ी शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए वहां साफ-सफाई व्यवस्था व खाद्य पदार्थों का नमूने जांच के लिए भेजे गये। उन्होंने बताया कि पौड़ी में होटल, रेस्टोरेंट, मिष्ठान भण्डार, परचून की दुकानो का निरीक्षण करते हुए प्रतिष्ठान स्वामियों को साफ-सफाई व उच्च गुणवत्ता की सामग्री रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ग्राहको को टोल फ्री न 18001804246 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्राहकों को बताया कि खाद्य पदार्थों से सम्बधित शिकायते दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि किसी प्रतिष्ठान द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल, कानूनगो संजय सिंह नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह रावत, अमित किशोर, उपेन प्रसाद, संदीप सिंह अन्य उपस्थित थे।