विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को साकार करने के लिए बेस चिकित्सालय, श्रीनगर में आज एक विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ ली और समाज को व्यसनमुक्त बनाने का वचन दिया।
कार्यक्रम का आयोजन बेस चिकित्सालय के लेक्चर हॉल में मनोरोग विभाग की ओर से किया गया। विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पार्थ दत्ता ने सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
मनोरोग विभाग के एचओडी डॉ. मोहित सैनी ने अपने संबोधन में कहा “नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसे समाप्त करने के लिए जागरूकता और सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी हैं। अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी अगर इस दिशा में आगे आएंगे, तो यह संदेश जन-जन तक पहुँचेगा।” नेत्र विभाग के एचओडी डॉ. ए.एन. पांडेय और डॉ. दिनेश सिंह ने भी नशा मुक्ति के महत्व पर जोर देते हुए कहा “आज का समय हमें यह सिखाता है कि जीवन की असली ताकत नशे में नहीं, बल्कि स्वस्थ शरीर और सकारात्मक सोच में है। हमें युवा पीढ़ी को इस राह से दूर रखने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।” इस अवसर पर डॉ. कृतिका, डॉ. वंदना शर्मा सहित नर्सिंग अधिकारी और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने नशामुक्त समाज बनाने के लिए जनजागरण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।