कोटद्वार(ब्यूरो)। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर निगम में तैनात 11 प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों की मूल पत्रावली एवं सेवा पुस्तिका का कमेटी द्वारा अवलोकन किया गया। निर्णय लिया गया कि 11 प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों को वापस उनके मूल पद पर भेजा जाए। सूत्रों के अनुसार नगर की बदहाल व्यवस्था को लेकर अब हवलदारों पर भी गाज गिर सकती है। नगर निगम कोटद्वार में पर्यावरण पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों में प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों की तैनाती हेतु नियमित पर्यावरण मित्रों की वरिष्ठता सूची, कार्य कुशलता के आधार पर तैयार की जाए। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा दी गई आख्या के अनुसार 85 पर्यावरण मित्रों की सेवा समाप्त की जाए। 85 पर्यावरण मित्रों के स्थान पर नये पर्यावरण मित्रों की आपूर्ति के लिए अभिनन्दन फैसीलिटी को पत्र लिखा जाए। साथ ही निर्णय लिया गया कि जब तक सम्बन्धित फर्म द्वारा 85 नये पर्यावरण मित्रों की आपूर्ति नहीं होती तब तक नगर निगम कोटद्वार में पूर्व के तैनात 85 पर्यावरण मित्र सेवा में बने रहेंगे। इसके अलावा सफाई निरीक्षक सुनील कुमार को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे तीन वाहन चालक जो समय से पूर्व अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा कर देते हैं, तत्काल उनकी सेवा समाप्त करने की आख्या प्रस्तुत करें। स्वास्थ्य लिपिक किशन को भी निर्देश दिए गए कि नगर निगम में तैनात नियमित पर्यावरण मित्रों की वरिष्ठता सूची तैयार कर आगामी बैठक में जांच आख्या पेश करें। सूत्रों के अनुसार 85 पर्यावरण मित्रों के बाद नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर अब कुछ हवलदारों पर भी गाज गिर सकती है, जिसके चलते हवलदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है।