विजय बहुगुणा
देहरादून(ब्यूरो)। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में जन जागरूकता रैली व अन्य कई आयोजन सम्पन्न हुये । शिविर के चौथे दिन वैदिक साधन आश्रम में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ० मीना काला ने बच्चों को भविष्य के लिए तैयार रहने का आवाहन किया। उनके अनुसार अनुशासित तथा दृढ़ संकल्पित विद्यार्थी जीवन में कभी भी पीछे नहीं रह सकता। वह कम दर कदम सफलता के शिखर तक चढ़ता चला जाता है। सूर्योदय से पूर्व ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ० महेश उनियाल तथा सुधा बहुगुणा की उपस्थिति में छात्रों ने योगाभ्यास किया। ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायाम तथा अन्य योग क्रियाओं से सभी को अवगत कराया और अभ्यास भी करवाया।इस अवसर पर अन्य भी कई संस्थाओं ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति ने क्षेत्र के नागरिकों में प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम किया । सुप्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट रवि नेगी जी तथा उनके साथियों के द्वारा क्षेत्र के दुकानदारों से कागज से बनी हुई थैली का ही प्रयोग करने का आग्रह किया। स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की ताकि वे अपने लक्ष्य का भली भांति ज्ञात व निर्माण कर सकें। अपराह्न के सत्र में थानाध्यक्ष रायपुर के द्वारा अपनी टीम के साथ विधि कानून की जानकारी एवं सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।