विजय बहुगुणा
जखोली(ब्यूरो)। नागेन्द्र देवता पर्यटन एवं मेला समिति पट्टी लस्या की बैठक 30 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से नागेन्द्र देवता मन्दिर परिसर बजीरा में आयोजित की जायेगी। समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह मेवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक में जगदी माता मन्दिर धनकुराली में आयोजित की जाने वाली एक दिवसीय जगदी जात को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि बैठक में पट्टी लस्या के सभी जनप्रतिनिधियों एवं समिति से जुड़े लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में नागेन्द्र देवता पर्यटन एवं मेला समिति पट्टी लस्या के पंचों द्वारा देवता की आगामी जात व अन्य धार्मिक आयोजनों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रीय लोगों व समिति से जुड़े लोगों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। विदित हो कि नागेन्द्र देवता पर्यटन एवं मेला समिति पट्टी लस्या के अन्तर्गत 28 ग्राम पंचायतें आपस में मिलकर नागेन्द्र देवता का मेला या पौष मास में एक दिवसीय जात का आयोजन करते हैं। जिसमें नागेन्द्र देवता की डोली बजीरा से, शिव शक्ति की डोली उच्छना से एवं जगदी माता की डोली इजरा गांव से जगदी माता मंदिर धनकुराली पहुंच कर लोगों को अपना आर्शीवाद देती हैं।