कोटद्वार(ब्यूरो)। स्थानीय लकड़ी पड़ाव निवासी एक व्यक्ति ने तीन व्यक्तियों पर भूमि विक्रय के नाम पर 19 लाख रुपए से अधिक की धनराशि हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में लकड़ी पड़ाव निवासी नसीम अंसारी पुत्र स्व0 जामिन अंसारी ने बताया कि रतनपुर कुम्भी चौड़ निवासी अहसान अहमद पुत्र सादिक अहमद, हाजी सुल्तान अहमद पता नामालूम व शौकत अली पता नामालूम ने उससे जमीन विक्रय के नाम पर 19 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। नसीम अंसारी का आरोप है कि जब उसने तीनों से जमीन न देने पर पैसे वापस करने के लिए कहा तो वे उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक संजय रावत को सौंपी गई है।